Online Paisa

Pan Card Apply Online 2024|| New Pan Card Apply

आज के टाइम में Pan Card Apply Online 2024 दो तरीकों से बनवा सकते हैं Income Tax की Website से Free 2 मिनट में, दूसरा NSDL Portal से।

लेकिन आप Income Tax की वेबसाइट से जो Pan Card बनवाते है उस Pan Card में एक समस्या रहती है आपके Father Name और आपके Signature उस Pan Card के ऊपर नहीं आते हैं। दूसरा आप NSDL Portal से जो Pan Card बनवाते हैं उसमें आप अपनी पसंद के अनुसार Photos और Signature के साथ Pan Card बनवा सकते हैं।

NSDL के Portal से जो पैन कार्ड बनवाते हैं उसमें 2 से 3 दिन का Time लगता है और साथ ही 106 रु की Fee भी Pay करनी होगी। तो Friends आज किस Blogs में मैं आपको NSDL Portal से Photo And Signature के साथ एक New Pan Card बनवाने का Complete Process बताने वाला हूं।

Photo And Signature वाला एक नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको NSDL Portal पर आना होगा। PAN Card बनवाने के लिए यहां पर click करें 

जैसे ही आप NSDL Portal पर आप आएंगे तो कुछ इस तरह का  Dashboard आपके सामने Show होगा-

आपको अलग-अलग Options दिखेंगे जैसे –

  • Application type 
  • Category 

Application information 

  1. Title 
  2. Last name/surname 
  3. First name 
  4. Middle name 
  5. Date of birth (DD/MM/YYYY)
  6. Email ID 
  7. Mobile number
  • आपको Application Type में New Pan – Indian Citizen (Form 49A) select करना है।
  • Category में आपको individual select करना है।
  1. Title में आपको Shri, Shrimati, Kumari, में से कोई एक select कर लेना है इनमें से जो भी Title आप लगाते हैं select कर लेंगे।
  2. आप अपना last name/surname select कर लेंगे 
  3. First name वाले बॉक्स में आपका First Name Type टाइप करेंगे 
  4. इसी तरह Middle Name Type करेंगे अगर कोई है तो
  5. आप अपनी Date Of Birth Enter करेंगे 
  6. Email id enter करेंगे 
  7. और आपका Mobile Number Enter करेंगे

Captcha भरने के बाद नीचे Submit पर Click कर देंगे।

इसके बाद आपको एक Token Number मिल जाएगा और यही टोकन नंबर आपकी जीमेल आईडी पर भी सेंड कर दिया जाएगा 

नीचे आपको Continue With Pan Application Form पर Click करना है और कुछ इस तरह का डैशबोर्ड आपके सामने Show हो जाएगा।

अपने Pan Application के Documents को आप किस तरह से Submit करना चाहते हैं इसमें आपको 3 Options मिलेंगे।

  1. Submit digitally through e-KYC & e-sign (Paperless)
  2. Submit scan image through e-Sign
  3. Forward Application Document Physically

आपको इसमें से Submit Scan Image Through e-Sign पर क्लिक करना है

जैसे ही आप नीचे स्क्रॉल करेंगे आपसे पूछा जाएगा की आपको Physical PAN Card चाहिए या नहीं चाहिए आपको Yes पर click कर देना है।

  • नीचे आपको अपने Aadhar card के last 4 digit enter करने हैं
  • नीचे आपको आपका Name डाल देना है जैसा आपका Aadhar card में हैं
  • इसके बाद नीचे scroll करेंगे और अपना Gender Select कर लेंगे

अगर आपको कोई दूसरे Name से जाना जाता है तो आप Yes पर टिक करेंगे और अपना Name डाल देंगे। 

अगर आपका कोई दूसरा Name नहीं है तो आप No पर टिक करेंगे ।

इसके बाद Father Name Enter करेंगे।  

ऐसे ही नीचे Mother Name Enter करेंगे। 

पैन कार्ड में आपको किसका नाम चाहिए Fatherऔर Mother में से कोई एक Select कर लेंगे। 

नीचे स्क्रॉल करके Next पर click कर देंगे इसके बाद कुछ इस तरह का डैशबोर्ड आपके सामने Show होगा। 

इसके बाद आपको Source Of Income Choose करना है

अगर आपकी इन Options में कोई भी इनकम नहीं है तो आपको No Income Choose करनी है

Communication के लिए आप कौन सा Address रखना चाहते हैं उसे आप सिलेक्ट करेंगे। 

और अपना एड्रेस भर देंगे

इसके बाद आप अपना state select करेंगे । 

Country select करेंगे

नीचे स्क्रॉल करेंगे अगर आपका कोई ऑफिस का एड्रेस है उसे Fill करेंगे । 

 इसके बाद आप Country Code सिलेक्ट करेंगे और मोबाइल नंबर इंटर करेंगे । 

नीचे आप अपनी Gmail Id Enter करेंगे

Appointing Representative Access को आप No रखेंगे और नीचे Next पर क्लिक करेंगे और कुछ इस तरह का डैशबोर्ड आपके सामने Show होगा । 

और नीचे Next पर क्लिक करेंगे और कुछ इस तरह का डैशबोर्ड आपके सामने Show होगा । 

यहां पर आपको आपके क्षेत्र का Area Code AO type Range Code AO No. Enter करना होगा । 

अगर आपको यह पता नहीं है तो आप इसे सर्च कर सकते हैं नीचे स्क्रॉल करेंगे और For Help On A Code Select From The Following वाले ऑप्शन में आपको Indian Citizen Select करना है। 

नीचे आपको अपना State Choice करना है इसके बाद CITY Select करना है इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपके सामने आपके City का AO Code आ जाएगा उसे  select करके भर लेना है

इसके बाद आप Next पर Click करेंगेऔर फिर से आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड आपके सामने Show होगा । 

इस वाले पेज में आप documents submit करेंगे इसमें आपको 3 options देखेंगे

  • Proof of Identity 
  • Proof of address 
  • Proof of date of birth

इन तीनों Options में Aadhar card Select कर लेना है नीचे Declaration में आपको Himself Herself select करेंगे

नीचे आप Place वाले Option में अपने गांव का नाम डाल देंगे,नीचे आप थोड़ा Scroll करेंगे तो उसमें आपको Upload Photo And Signature Upload करने का Options दिखेगा उसमें आप Photo And Signature और एक Identity Proof Aadhar card अपलोड कर देंगे और नीचे Submit पर Click कर देंगे । 

अब आपको Payment वाले Page पर Redirect कर दिया जाएगा जो कुछ इस तरह का आपके सामने Show होगा

इसमें आप अपने हिसाब से Payment Gateway Mode Select कर लेंगे और 106.90 Rupees की Amount Pay कर देंगे  Payment आप Net Banking Credit Card /Debit Card QR code Wallets Upi किसी भी तरह से कर सकते हैं

Payment complete होने के बाद आपको अपने Aadhar card के साथ यहां पर आपको Authenticate करना है।आप authenticate पर क्लिक करेंगे । आधार ऑथेंटिकेशन Successfully सबमिट हो चुका है अब आपको e-sign करना है उसके लिए आपको Continue With e-Sign पर Click करना है ।

इसमें आप consent देंगे और Send OTP पर Click करेंगे आपका Aadhar card  के साथ में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे पर एक ओटीपी Send किया जाएगा उसे भी आप यहां पर डालेंगे और Verify ओटीपी पर क्लिक करेंगे।

और साथ ही आपकी एप्लीकेशन Successfully सबमिट कर दी जाएगी। इसके अलावा अब और कोई काम करने की जरूरत नहीं है अब आपका Pan Card Digital aur physically दोनों बन जाएंगे Digital Pan Card आपकी Gmail Id पर 24 Hours से 48 Hoursके बीच में Send कर दिया जाएगा और Physical PAN card Apke Address पर By Post 7 To 10 Dayes में Deliver कर दिया जाएगा

Pan Card Apply Karne से संबंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न मुझे पैन कार्ड कितने दिनों में डिलीवर कर दिया जाएगा ?

उत्तर: जो एड्रेस आपने पेन आवेदन करते समय भरा था उस एड्रेस पर 10 से 15 दिनों में डिलीवर कर दिया जाएगा।

प्रश्न  क्या 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति पैन कार्ड बनवा सकते हैं?

उत्तर: हां, आईटी अधिनियम की धारा 160 के अनुसार 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति भी पैन कार्ड आवेदन कर सकते हैं। लेकिन कंडीशन यह है कि बच्चों के माता-पिता के पहचान पत्र और प्रमाण पत्र लगाने होंगे

प्रश्न क्या पैन कार्ड भी बैंक के एटीएम की तरह एक्सपायर हो जाता है?

उत्तर: नहीं पैन कार्ड की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है लेकिन आप इसे समय-समय पर अपडेट करवा सकते हैं।

प्रश्न NSDL Portal से अगर पैन कार्ड अप्लाई करवाते हैं तो कितने रुपए की फीस लगती है?

उत्तर: एनएसडीएल पोर्टल से पैन कार्ड अप्लाई करने पर आपको 106 ruppes की Fees Payकरनी होगी।

प्रश्न  क्या PAN Card में अपने पसंद के अनुसार Photo और Signature लगा सकते हैं ?

उत्तर: हां आप पैन कार्ड में अपने पसंद के फोटो और सिग्नेचर लगा सकते हैं।

Our Other Useful Posts

Jio careers job apply kaise kare|| step by step full process

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *