Jobs

Jio careers job apply kaise kare|| step by step full process

Jio careers एक ऐसा application जिसमे हजारों जॉब मिल जाएंगे, और इन जॉब्स को online अपने mobile phone से apply कर सकते हैं। Jio careers में –

  1. Freelancing jobs 
  2. Sales and distribution
  3. Business operation 

अलग-अलग categories के jobs मिल जाएंगे। इनमें से किसी भी jobs में apply करने के बाद assessment test और interview भी online mobile phone पर ही हो जाएगा।

आज के इस blogs post में मैं आपको jio careers application से jobs apply करने का complete process दिखने वाला हूं।

Play Store से jio careers application install कर लेना है। इस application को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग download कर चुके हैं।

अगर आप इसमें First time registration कर रहे है तो, इसके लिए आपको new users पर click करना होगा 

इसमें आप अपनी details fill करेंगे। जैसे-

  1. First name 
  2. Last name 
  3. Email ID 
  4. Phone number 
  5. Password 
  6. Confirm password 
  7. Date of birth 
  8. Enter full name 
  9. Aadhar card number

इन details को complete भरने के बाद proceed पर click करना है। आपके सामने data privacy statement आ जाएगा उसमें आपको agree पर click करना है registration आपका successful हो जाएगा।

इसके बाद login करके आपको अपना profile build करना होगा। आपको email id  password डालकर लॉगिन करेंगे। कुछ इस तरह से आपके सामने dashboard आ जाएगा।

इसमें आपको अलग-अलग categories की jobs मिल जाएगी इनमें से आपकी पसंद की jobs find करके यही से apply कर सकते हैं।

इन सभी jobs में apply करने से पहले आपको अपना profile build करना होगा। इसके लिए आपको नीचे profile build icon पर क्लिक करना होगा। अपनी प्रोफाइल में यह सभी details fill करनी होगी जैसे की 

  1. Personal details 
  2. Contact details 
  3. Preference 
  4. Education details 
  5. Experience 
  6. Additional information

यह सभी डिटेल्स आपको सिर्फ एक बार fill करनी है इसके बाद किसी भी jobs के लिए आप single click मैं अप्लाई कर सकते हैं।

यानी कि यह प्रोफाइल complete करने के बाद आपको किसी भी jobs के लिए अलग से details fill करने की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ apply पर click करेंगे और उसे jobs के लिए apply हो जाएगा।

आप यहां से अपनी रुचि के हिसाब से जिस भी जॉब में अप्लाई करना चाहे कर सकते हैं अगर आप उस jobs के लिए सही फिट बैठते हैं असाइनमेंट टेस्ट और इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको यह jobs मिल जाएगी।

कैसी लगी हमारी यह Post हमें जरूर बताइएगा अगर अच्छी लगी हो तो comment करिए और अपने दोस्तों को जरुर share कीजिए धन्यवाद।

Is Rewardy App Legit or a Fraud? Here’s What You Need to Know”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *