इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए (2024 me Internet se paise kaise kamaye)
क्या आप सोच रहे हैं कि घर बैठकर इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए (online Paisa kaise kamaye ) अगर आप अपने खाली समय का सही सदुपयोग करकेअपने या फिरआपके इंटरेस्ट की जगह से घर से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं ?
यदि आपका जवाब हां में है,तो यह ब्लॉग पोस्टआपके लिए है।
इस ब्लॉग में, मैं इंटरनेट से पैसे कमाने के बेस्टऑनलाइन तरीका बताने वाला हूं। मैं इस पोस्ट में बताऊंगा किआप घर बैठे Online Internet के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
यदि आप पढ़ने वाले Students,Housewife,या फिर आप कोई Job करते हैं और घर बैठे ऑनलाइन काम की तलाश में है, तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पूरा रीड करो, क्योंकि मैं बेस्ट ऐसे 5 ऑनलाइन तरीका बताने वाला हूं, जिनके लिए किसी निवेश की आवश्यकता नहीं है। और 2024 में आप अपने फोन या लैपटॉप का उपयोग करके काम कर सकते हैं।
महंगाई के इस दौर में, हर कोई आदमी चाहे पुरुष हो महिला हो छात्र हो हर कोई कुछ ना कुछ कमाना चाहता है, वह भी घर बैठे इंटरनेट से कमाने को मिल जाए तो कितनी बढ़िया बात है, और इससे बेहतर क्या हो सकता है।
कुछ ऐसे तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के जिनके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे। इन तरीकों का उपयोग करके Students, Housewife या Part time or Full time घर बैठकर आराम से पैसा कमा सकते हैं। जो मैं यह सब तरीके बताने वाला हूं, इनमें से कुछ तरीकों को आप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के रूप में भी ले सकते हैं।
इनमें से अगर आप एक तरीका भी सीख जाते हैं तो आप हर महीना 2 से 3 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।
2024 में इंटरनेट से घर बैठे पैसा कैसे कमाए ? {Internet se Paisa kaise kamaye}
इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए कुछ आवश्यक चीज होनी चाहिए जो जरूरी हैं।
- 3G/4G/5G/वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए
- आपके पास में एक Android मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए
- अगर आपके पास में कोई Skills नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं है जब आप काम करोगे तो काम करते-करते ही Skills सीख जाओगे।
- यूट्यूब चैनल बनाकर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? {Online Paisa kaise kamaye YouTube se paise kaise kamaye)
आज के इस समय में अपनी Skills को लोगों तक पहुंचाने और इसके साथ एक अच्छी कमाई करने में यूट्यूब एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है।यूट्यूब की बात करें तो इस समय यूट्यूब पर One बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता है। और वर्ल्ड का Second Largest सर्च इंजन है। आप यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बनाकर लाखों रुपए तक Earn कर सकते हैं।
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं ?
और किस तरह से काम करना है, इन सब की वीडियो आपको Youtube पर मिल जाएगी। आप वहां से देख कर सीख सकते हैं।
आप यूट्यूब चैनल बनाकर अनेक प्रकार के तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे –
- Sponsored video
- Affiliate marketing
- Google AdSense
Blogging क्या है ? ( blogging se paise kaise kamaye)
इंटरनेट पर सबसे अच्छा तरीका जो मुझे लगता है वह है ब्लॉग बनाकर और उसे पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना। ब्लॉग और वेबसाइट यह लगभग एक जैसे ही होती हैं। इनमें ज्यादा कुछ डिफरेंट नहीं होता है। ब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिखने के लिए दो सबसे अच्छे प्लेटफार्म है
1.Blogger by Google ( यहां पर फ्री में blogs बन जाता है)
2.wordpress
अगर आपके पास में थोड़ा बहुत बजट है तो WordPress पर blogs बनाएं और पैसा कमाना शुरू कीजिए।
Blogging शुरू करने के लिए आपके पास में दो चीज होनी चाहिए –
Domain Name
Hosting
फ्रीलांसिंग क्या है ? (Freelancing se paise kaise kamaye)
फ्रीलांसिंग का मतलब होता है Freelancer बनकर अपनी स्किल्स और कौशल ज्ञान को बेचकर पैसा कमाना।
इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए freelancing एक best idea है। freelancing में आप स्वतंत्र रहकर बिना किसी की गुलामी के पैसा कमा सकते हैं; आप अपने हिसाब से टाइम को मैनेज कर सकते हैं कि आपको किस समय पर काम करना है और किस समय पर काम नहीं करना है। इस फील्ड में आप अपना career भी बना सकते हैं और एक अच्छी इनकम कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग में अलग-अलग प्रकार के कार्य हैं जैसे की – web designing, content writing, data-entry, editing, thumbnail making, poster making, facebook ads इत्यादि।
इन ढेर सारी कामों में से आप कोई भी एक काम सीख कर फ्रीलांसिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं।
फ्रीलांसिंग का काम पकड़ने के लिए बेस्ट freelancing website है जहां से आप अपनी skills seएवं कौशल के आधार पर काम पड़कर कमाई कर सकते हैं और यहां पर मैं कुछ वेबसाइटों के नाम बता रहा हूं जो कुछ इस प्रकार हैं –
Freelancer.com
Upwork.com
Fiverr.com
Peopleperhour.com etc.
इंटरनेट से घर बैठकर पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है वह है Affiliate Marketing जिसमें आप किसी ब्रांड और कंपनी का प्रोडक्ट व सर्विस को प्रमोट एवं सेल करवाते हैं। इसमें आपको किसी ब्रांड व कंपनी के Affiliate program को ज्वाइन करके और अपना affiliate link बनवाकर social media पर share करते हैं। इसके बाद में अगर आपके affiliate link से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट व सर्विसेज को purchase करता है तो उसके बदले कंपनी आपको कुछ % कमीशन देती है यह कमीशन 50% तक भी हो सकता है जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
Best affiliate platform in India
Amazon
Flipkart
Hostinger etc
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए (Facebook se Paisa kaise kamaye)
आजकल के इस दौर में हर कोई सोशल मीडिया App Facebook का Use कर रहा है। जिस किसी के पास अगर स्मार्टफोन है तो उसमें Facebook App जरूर देखने को मिल जाएगा।
अगर आज भारत की बात करें तो, फेसबुक का उपयोग लगभग 30 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए ही करते हैं।
ऐसे में मैं आपको बताऊंगा कि आप फेसबुक से पैसा कैसे कमा सकते हैं ?
फेसबुक से पैसा कमाने की जब बात आती है तो बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिसे फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है जैसा की फेसबुक पेज बनाना, प्रमोशन वीडियो डालकर, एफिलिएट मार्केटिंग कर कर, लेकिन इन सब तरीकों में से जो मुझे अच्छा लगता है वह है फेसबुक पर Shorts Reels डालकर।
Facebook reals se Paisa kaise kamaye
Facebook Reels क्या होता है ?
Facebook ने कुछ समय पहले शॉर्ट्स वीडियो फीचर्स लॉन्च किया है जिसमें आप 59 सेकंड तक के वीडियो बनाकर डाल सकते हैं । इसमें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से shorts video बना सकते हैं, अगर आप बिना कॉपीराइट reel बनाकर डालते हैं और मोनेटाइजेशन करवा लेते हैं, तो एक बहुत अच्छी फेसबुक reels से कमाई शुरू हो सकती है। इसके अंदर कहीं सारी ऐसी कैटिगरीज है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो बनाकर डाल सकते हैं जैसे –
Entertainment
Comedy
Educational
Fact videos
Science fact videos
Foods
Healths etc.