Online Paisa

जाने घर पर पैसे कमाने के 06 तरीके जिससे आप की कमाई जरूर होगी 

आप इस लेख में जान सकते है कि इन सभी अलग अलग कामो से पैसा कैसे कमा सकते है।

क्या आप लोग भी पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आप लोग यह नहीं जानते कि आप को शुरुआत कहां से करनी है? अब आप को चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नही हैं – क्योकि आज में आप के लिए  लेकर आया हू ऑनलाइन  पैसे कमाने के 20 एसे तरिके (Online Paise kamane ke 06 ase tarike) इन तरीको से आप लोग 100% पैसा कमा पाओगे।  हालिया अध्ययन के अनुसार, अगर में भारत कि बात करू तो लगभग 50% युवा बेरोजगार है,और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरिके  (Online Paise kamane ke 6 tarike) खोज रहे है ।

Cashkarohub ने अपने घर बैठे, ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 ऐसे असली तरिके बताए हैं जिनसे आप आसानी से कमाई कर सकते हैं। और साथ ही हमने ये भी बताया है कि आपको शुरवात करने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी, और भुगतान आने में कितना समय लगेगा।

इस गाइड में आप जानेगे ऑफलाइन पैसे कैसे कमाएँ

  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
  • घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ?  
  • ऑफलाइन पैसे कैसे कमाएँ

घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

फ्रीलांसिंग से कमाए

Upwork, Fiverr और Freelancer.com इन सभी वेबसाइटों के माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ये सभी वेबसाइटें आपको विभिन्न प्रकार की फ्रीलांस नौकरियां करने के अवसर प्रदान करती हैं, इनमे आपके इंटरेस्ट के हिसाब से अलग अलग काम उपलब्द है जैसे लेखन, प्रोग्रामिंग, डिज़ाइन, मार्केटिंग, डेटा एंट्री और वर्चुअल असिस्टेंट आदि। 

Freelancer.com की एक हालिया रिपोर्ट में पाया गया कि 2023 की अप्रेल से जून मास में रचनात्मक लेखन नौकरियों की लिस्टिंग में सबसे  तेजी हुई है, जो 58% थी। और यह जेनेरिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग सामग्री निर्माण के लिए ज्यादा किया जा रहा है, लेकिन फिर भी यह मानव लेखकों का कार्य पूरी तरह से नहीं कर सकता है। जो बड़ी बड़ी कंपनियां ऐसे लेखकों की तलाश कर रही हैं जो एआई सामग्री को संपादित करना जानते हों और जिनके पास कम से कम सर्च इंजन अनुकूलन की बैसिक समझ हो – एसईओ कौशल सीखना या बढ़ाना एक आकर्षक पक्ष हो सकता है। कुछ फ्रीलांसर अपनी फ्रीलांस लेखन सेवाओं के लिए प्रति घंटे $100 या अधिक शुल्क ले रहे हैं।

यह कार्य करने से पहले यह जाने-

अपवर्क पर आप की प्रोफाइल स्वीकृत होने में 48 घंटे तक का टाइम लग सकता है । लेकिन आप को यह ध्यान में रखना होगा की पहला फ्रीलांसिंग कार्य शुरु होने में थोडा समय लग सकता है, इसलिए आपको थोडा धर्य: बनाके रखना होगा। अपवर्क में पेआउट आप की नीस के अनुसार अलग अलग होता है। अपवर्क वेबसाइट पर कमाई करने की सीमा आप के नीस पर निर्भर करती है। इस साईट पर आप जितनी धन राशि कमाओगे उसे आप हर सप्ताहस अपने बैंक खाते में विथ्द्रो (निकाल) सकते है । इन सभी प्लेटफॉर्म पर आर्डर पूरा होने पर ही पेआउट प्राप्त होता है । 

आवश्यकताएं

 अपवर्क और फ़ाइवर में  काम शुरू करने लिए उपयोगकर्ता की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। कुछ एसी साइटे है उनके लिए आपको अमेरिकी नागरिक या स्थायी निवासी होना आवश्यक है।

 वेबसाइटों और ऐप्स से कमाए

घरबैठे पैसे कमाने एक तरीका यह भी है कि आप Online Surveys भरकर  कमाई शुरू कर सकते हैं । इन  Online Surveys में आप को अपने विचार साझा करने होंगे ।  Surveys भरने से पहले आप को उस वेबसाइट के बारे में जाँच कर लेनी चाइये । 

आवश्यकताएं

इस काम को शुरू करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.

आपके पास कंप्यूटर,लेपटोप  या मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए

Online Surveys भरने के लिए आप के पास एंड्रॉइड या आईओएस मोबाइल फोन या टैबलेट कि आवश्यकता पड़ेगी 

एआई टूल्स का उपयोग करके कमाई करे 

जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बढ़ रहा है। पीडब्ल्यूसी की एक हालिया रिपोर्ट का अनुमान है कि एआई बाजार की बदौलत उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2030 तक 3.7 ट्रिलियन डॉलर का प्रभाव देखेगी।

आज कल के मोर्डन दोर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग बढ़ रहा है। PWC कि एक रिपोर्ट के अनुसार AI बाजार के की बदोलत नोर्थ अमरीका की अर्थव्यवस्था  2030 तक 3.7 ट्रिलियन डॉलर तक देखने तक मिल सकती है। इसलिए आप को AI टूल सीख कर पैसे कमाने का इससे अच्छा समय नही हो सकता। CHAT GPT जैसी AI टूल का उपयोग करके आप फ्रीलांसिंग के काम पकड़ सकते है और आप एक आकर्षक इनकम कर सकते है।

जानने की जरूरत है

  • AI टूल्स के उपयोग से परिचित होने के लिए आप को खुद को समय देना होगा।
  • आपको अपने द्वारा चुनी गई फ्रीलांसिंग नीस के अनुसार  साइट की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
  • भुगतान आपके ग्राहक और साइट के नियमों और शर्तों पर निर्भर करेगा अगर आप साईट की सारी आवश्यकता को पुरी  करते है तो आप को भुगतान आप के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

आवश्यकताएं

आपको एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और माइक्रोफ़ोन की आवश्यकता होगी 

सर्वे भरे और पैसे कमाए

आप ऑनलाइन सर्वे भरके भी पैसे कमा सकते है, लेकिन इसमें आप बहुत अधिक कमाई की आश ना लगाये क्युकी ये सर्वे साईट बहुत अधिक पैसे नही देती है। कुछ लोकप्रिय सर्वे साईट में  स्वैगबक्स और सर्वे जंकी शामिल हैं। इन सर्वेक्षण साइटों में थोडा बहुत समय लगा कर आप पैसे कमा सकते है। इन सर्वेक्षण साइटों में रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल आसान है इन में आप कुछ ही मिनटों में अकाउंट बना सकते है।

सेटअप समय- इन में सेटअप समय बस कुछ ही मिनटों का है। रजिस्ट्रेशन करते ही कमाई शुरू कर सकते है।

जानने की जरूरत है

जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाने में अभी शुरुवात करने जा रहे है उनके लिए सर्वेक्षण साइटें ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा  विकल्प हो सकती हैं क्योंकि आप कुछ ही मिनटों में पंजिकर पंजीकरण करके सर्वे भर सकते है। किस सर्वेक्षण से कितना पैसा मिलेगा ये सर्वेक्षण साइट और आप सर्वेक्षण लेने के लिए कितना समय देते हैं, इस पर निर्भर करता है।

आवश्यकताएं

अधिकांश सर्वेक्षण में  न्यूनतम आयु की आवश्यकता होती है जिसमे आप की आयु 13 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिये। ये वेबसाइट स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने का विचार देती है।

ब्लॉग से पैसे कमाएँ 

यदि आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने चाहते तो यह बिल्कुल आसान है मार्केट में कई एसे प्लेटफार्म  मोजूद है जिनसे आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है जैसे WORDPRESS, HTMML, BLOGER.COM। आदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए सोशल मीडिया या Pinterest जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।  आप को अपनी वेबसाइट पर यूनिक कंटेंट लिखना होगा जिससे adsense approval मिलने में कोई परेशानी नही होगी। adsense approval मिलने के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते है।

आवश्यकताएं 

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपके पास, पीसी या लैपटॉप होना चाहिए और साथ ही अच्छा स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए

Etsy पर अपने सामान बेचना

Etsy हैंडमेड वंडरफुल प्रोडक्ट को बेचने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है। आपको शुरुआत करने के लिए, एक  खाता बनाएं और अपना स्टोर सेट करें। इसके बाद अपने स्टोर का नाम चुने और अपने प्रोडक्ट की हाई क्वालिटी वाली इमेज अपलोड करें। हाई क्वालिटी डिस्क्रिप्शन विवरण लिखें। प्रोडक्ट की सभी जरूरी डिटेल्स लिखें।

 इतना सब कुछ करने के बाद प्रोडक्ट की प्राइस सेट करें।  प्राइस  बाजार के रुझानों को दर्शनी चाहिए। और अपने स्टोर का प्रचार  करें। आप अपनी स्टोर का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं।

आवश्यकताएं 

Etsy पर सामान आपको लैपटॉप या पीसी की आवश्यकता होगी। और और अच्छी स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन की

स्व-प्रकाशन एक ई-बुक: एक त्वरित मार्गदर्शिका

स्व-प्रकाशन एक ई-बुक एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप अपने विचारों को देश दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। स्व-प्रकाशन आपको अपनी रुचि के अनुसार एक विषय का चुनाव करना होगा जिसमें आपकी रुचि हो। अपने कंटेंट को सही ढंग से लिखें  और संपादित।

आवश्यकताएं

आपको Kindle जैसे प्लेटफार्म पर अपना खाता बनाना होगा और वहां पर आप विचारों को साझा कर सकते हैं।

MORE USEFUL POST- DEKHE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *